जिस शहर से कोरोना वायरस निकला था, वहां से गुड न्यूज़ आई है

एक के बाद एक ख़बरें आ रही हैं, जो चिंता को आधा-पौना बढ़ा ही दे रही हैं. वजह है कोरोना वायरस और इससे होने वाली बीमारी COVID-19. लॉकडाउन और बढ़ते मरीज़ से लेकर वर्क फ्रॉम होम की एन्ज़ाइटी तक. लेकिन इसी बीच एक ख़बर आती है और ‘सब ठीक होगा’ वाला भरोसा फिर टिमटिमा जाता है.


ख़बर उसी जगह से है, जहां से नए साल के आस-पास कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत हुई थी. चीन का वुहान शहर. वुहान करीब दो महीने से कम्प्लीट या पार्शियल लॉकडाउन में है. अब जब यहां एक हफ्ते में सिर्फ एक पॉजिटिव केस आया है, तो शहर ने कुछ राहत की सांस ली. कुछ लोग तमाम एहतियात के साथ ही घर से निकले. ज़रूरत के कुछ सामान ख़रीदे. एकाध ट्रेनें भी यार्ड से निकलीं. भीड़ कम ही रही, लेकिन लोगों के वेरी अर्जेंट कैटेगरी वाले कुछ काम तो हो सके.


वुहान में अभी पूरी तरह लॉकडाउन खुला नहीं है, लेकिन इसका पालन जिस सख़्ती से कराया जा रहा था, उसमें कुछ ढील की गई है. 8 अप्रैल की तारीख़ बताई जा रही है, जब शहर से लॉकडाउन हटाया जाएगा.


61 दिन बाद शहर कुछ खुला


23 मार्च, सोमवार से शहर के कुछ सरकारी दफ्तर खुले. कुछ रेल लाइन भी खुलीं. हालांकि सब जगह उन्हीं लोगों को एंट्री जा रही है, जो स्वस्थ हैं. गेट पर ही बुख़ार नापा जा रहा है. ठीक होने पर ही रेल या ऑफिस में एंट्री मिल रही है, वरना वही पहले वाले प्रिकॉशन. कुछ-कुछ ग्रॉसरी शॉप भी खुलीं. 23 जनवरी से शहर में लॉकडाउन है.